22 अप्रैल 2025 - 13:58
इस्राईल ने फिर किया युद्धविराम का उल्लंघन, बैरुत पर किए बर्बर हमले

लेबनान पर ऐसे समय में यह हमले हो रहे हैं जब दोनों पक्षों के बीच युद्ध विराम समझौता है, जिसका इस्राईल बार-बार उल्लंघन कर रहा है।

अवैध राष्ट्र इस्राईल ने एक बार फिर युद्ध विराम का उल्लंघन का हुए बैरुत पर बर्बर हमले किए।  ज़ायोनी बलों ने लेबनान की राजधानी बैरुत के नामाह क्षेत्र पर मिसाइल हमले किए, जिसके परिणामस्वरूप इस क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं को नुकसान पहुंचा।

इस बीच, बवार्ता क्षेत्र में भी ज़ायोनी सेना ने हवाई हमला करके एक वाहन को हमलों का निशाना बनाया इस हमले की वीभत्सा और संभावित जान-माल के नुकसान के बारे में अभी तक कोई विवरण सामने नहीं आया है।

बता दें कि लेबनान पर ऐसे समय में यह हमले हो रहे हैं जब दोनों पक्षों के बीच युद्ध विराम समझौता है, जिसका इस्राईल बार-बार उल्लंघन कर रहा है।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha